हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- पातेपुर। संवाद सूत्र बलिगांव थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। आधा दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर में किया गया। मौके पर पहुंचे 112 की पुलिस ने मामले को शांत कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। बलिगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। आवेदन पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में दो पक्षों में भूमि विवाद में लगभग 17 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक लड़की,दो महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों गंभीर रूप से घायल होने के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व से एक भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष से आध...