मोतिहारी, जून 25 -- मोतिहारी, निसं। तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया अहिरटोली गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को जमकर मारपीट हुई। इसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस को घायल संजय कुमार यादव ने फर्दबयान दिया है। इसमें विनोद यादव, आकाश कुमार, हीरा यादव , सिकंदर कुमार, मुन्ना कुमार, चंद्र किशोर यादव, जोखू यादव सहित 15 नामजद व 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। कहा है कि सोमवार को उसकी जमीन की पैमाइश हुई। पैमाइस के बाद उक्त आरोपित जमीन लिखने की बात कहने लगे। इंकार करने पर लाठी, डंडा, लोहे के रॉड, कुदाल आदि से हमला शुरु कर दिया। हमले में यशवंत कुमार, शुभम कुमार, रेणु देवी, पिता गोरख यादव, उसका पुत्र रौशन कुमार व उसकी मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया। हल्...