अररिया, जुलाई 21 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के दीपनगर गांव निवासी मीना देवी ने भूमि विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में समतोलिया देवी, हरिहर प्रसाद मंडल, उमेश प्रसाद मंडल, विनेश प्रसाद मंडल, चांदनी देवी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। घटना बीते 17 जुलाई की है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि 17 जुलाई शाम मवेशी लेकर घर आ रही थी कि उक्त नामजद लोगों ने भूमि विवाद को लेकर अपशब्द का प्रयोग करने लगे, मना करने पर मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। साथ ही जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से प्रहार कर सिर जख्मी कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुल...