गंगापार, फरवरी 24 -- इलाके के खेमानंदपुर गांव में सोमवार सुबह भूमि विवाद को लेकर पड़ोस के आधा दर्जन लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। एक महिला समेत तीन लोग चोटहिल हो गए हैं। मामले की शिकायत पुलिस से किया है। सोरांव थाना क्षेत्र के खेमानंदपुर गांव निवासी प्यारेलाल घर से राख लेकर अपने खेत में फेंकने जा रहा था। आरोप है कि पड़ोस के आधा दर्जन लोगों ने विरोध करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। प्यारेलाल को कई जगह चोट के साथ दांत तोड़ दिया। बीच बचाव करने आईं पत्नी एवं बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया है। प्यारेलाल ने घटना की तहरीर सोरांव पुलिस को दिया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...