देवरिया, जून 27 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मांगा कोड़र गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के चार नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बलबा का मुकदमा दर्ज की है। मांगा कोड़र गांव की रहने वाली अलका साहनी पुत्री हरिश्चन्द्र साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कही है कि गुरुवार को उसके पैतृक भूमि में दूसरे पक्ष के लोग जबरन दीवार का निर्माण करा रहे थे। मना करने पर उसे लाठी डण्डा से मारपीट कर सर फोड़ दिए। बीच बचाव करने आई उसकी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने मांगा कोड़र गांव के रहने वाली भोला साहनी, रेनू देवी, राधिका व भोला के दामाद सहित कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...