गढ़वा, जुलाई 2 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां पंचायत के नवडीहवा टोले में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। उसके दो महिला सहित अन्य लोग घायल हो गए। एक पक्ष का आरोप है कि नवडीहवा टोला निवासी कमल पासवान के परिवार वाले घर के पास में घोरान लगा रहे थे। उसी बात को लेकर कमल पासवान के पाटीदार सत्येंद्र पासवान, विजय पासवान, कमलेश पासवान, राधेश्याम पासवान, बसंत पासवान ने कमल पासवान के परिवार वालों से मारपीट करने लगे। घटना में श्यामलाल पासवान की पत्नी 30 वर्षीया ममता देवी, कमल पासवान की 55 वर्षीया पत्नी शांति देवी व 65 वर्षीय कमल पासवान के साथ मारपीट की गई। उसमें ममता और शांति घायल हो गई। वहीं द्वितीय पक्ष के बैद्यनाथ पासवान ने बताया कि उक्त भूमि हम सभी का खानदानी भूमि है। उस भूमि को लेकर बीते दो...