जौनपुर, सितम्बर 19 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। बड़ेरी पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ेरी बाजार में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें पांच लोगो को चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाी, जहां से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाजार निवासी शुभम दुबे ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया था कि राजकुमार प्रजापति ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया है। जिसकी नापी करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल पंकज यादव पहुंचे थे। उसी नापी के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। मारपीट होता देख लेखपाल मौके से भाग खड़े हुए। मारपीट में एक पक्ष से शुभम दुबे, मुकेश दुबे और दूसरे पक्ष से राजकुमार प्रजापति, संदीप प्रजापति, राजन प्रजापति चोटिल हो गए। मारपीट की घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से शुभ...