अररिया, जुलाई 21 -- ंभरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत वार्ड संख्या चार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार की शाम की बताई गई है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने भरगामा थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। एक पक्ष के पीड़िता गंगिया देवी ने थाना को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि देर शाम वे खेत से धान का फसल देखकर घर लौट रही थी, तभी गांव के ही उनके विपक्षियों ने रास्ते में रोककर गाली-ग्लौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर वे लोग उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जब उन्हें बचाने के लिए उनका भतीजा मुकेश, भैसुर सदानंद दास और वृद्ध सास पहुंची तो उन पर भी हमला किया गया, जिसमें मुकेश के ऊपर दबिया से प्रहार कर दिया गया । जिससे उसके पैर में...