गोपालगंज, अगस्त 26 -- -घर का सामान लूटने और 10 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र छीनने का भी लगाया आरोप -कुल 13 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश विजयीपुर। एक संवाददाता भूमि विवाद को लेकर शनिवार दोपहर करीब एक बजे मिश्र बंधौरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के युवक का सिर फूट गया, जबकि उसकी मां और बहन भी घायल हो गईं। घायल युवक प्रिंस यादव की मां इंदु देवी ने अपने ही पटीदार रमेश यादव, अमर यादव, शंभू यादव, अभय यादव, मनोज यादव और बिटालू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि सभी लोग लाठी-डंडा, लोहे का रॉड और ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे और घर का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर प्रिंस यादव को पीटकर घायल कर दिया। बचाने आई उनकी बेटियों रानी कुमारी और अनुष्का कुमारी को...