आजमगढ़, जून 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दो दिन पूर्व विवादित भूमि का सीमांकन हुआ था। इसके बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी माधुरी पत्नी रामसरीख यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी से उसका भूमि को लेकर विवाद है। 23 जून को विवादित भूमि का सीमांकन हुआ था। इसके बाद भी विपक्षी कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर फावड़ा से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में गालीगलौज और मारपीट होने लगी। इस दौरान विपक्षियों की तरफ से तमंचा से फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलने पर महुला चौकी के ...