गंगापार, जुलाई 22 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन पर निर्माण कार्य कराने पर परिवार के लोगों ने बुधवार सुबह लाठी डंडा से आधा दर्जन को मार पीट कर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का उपचार शहर के अस्पताल में चल रहा है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई सिपाह निवासी राधेश्याम पुत्र हरीलाल का आरोप है कि वह अपने पैतृक जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। बुधवार सुबह परिवार के ही लोग बाहरी लोगों को बुलवाकर लाठी डंडा धारदार हथियार से हमला कर दिए। उन्हें और परिवार को दौडा दौड़ाकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिए। जिसमें गर्भवती गुंजा देवी को इस कदर मारे की वह बेहोश हो गई। राम सजीवन, लालती देवी, निगम कुमार, सीमा देवी, अन्थनी कुमार को भी मारा पीटा गया। सभी घायलों का उपचार शहर के अस्पताल में ...