गाजीपुर, जून 2 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मां- बेटे को हमलावरों ने लाठी और डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना से दोनों पक्षों में तनाव बना है। मुहम्मदपुर निवासी सादिक खान ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कुछ समय से महाराष्ट्र में रह रहा था और हाल ही में अपने गांव आया था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे खेत की जमीन को लेकर हुए विवाद में उसके भाई और उनके पुत्रों ने पहले गाली-गलौज की और मना करने पर उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट के दौरान उसकी मां हदीसुन खातून जब बचाने आईं, तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ...