गोरखपुर, जून 8 -- उनवल/खजनी। हिंदुस्तान संवाददाता खजनी उनवल चौकी क्षेत्र के कूंड़ा भरत गांव की महिला अन्नू देवी पत्नी सुनील शर्मा के साथ भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों जेठ, जेठानी और अन्य ने मिलकर मारपीट की पीड़िता ने खजनी थाने में 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसके पति बाहर परदेश में रह कर कमाते हैं। जमीनी विवाद को लेकर उसके जेठ दुर्गेश शर्मा, जेठानी सीमा देवी, आकाश शर्मा, बेबी देवी, विकास शर्मा, नीलू देवी, विनीत शर्मा ने एक साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने उनवल चौकी में पुलिस को सूचना देने के साथ ही खजनी थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है केस दर्ज कर लिया गया है, कार्...