सहरसा, सितम्बर 21 -- सहरसा, हिटी। बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत अन्तर्गत दुर्गापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को एक बबीता देवी (40) पर लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी के पुत्र आजाद कुमार ने बसनही थाना में आवेदन देकर गांव के ही वरुण शर्मा, अरुण शर्मा, मन्नू शर्मा, गोलू शर्मा, दिलखुश शर्मा एवं नंदन शर्मा पर आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि आरोपी पीड़िता की निजी जमीन पर खूंटा गाड़ रहे थे। जब मेरी मां ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही भूमि विव...