बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता । खेत में गेंहू की बुआई को लखनऊ से आए दम्पति से बड़े भाई की पत्नी भिड़ गई। उसने देवर को तो पीटा ही, देवरानी की बेरहमी से पिटाई कर उसके सिर में दांत गड़ा दिए। जिसके चलते सिर में घाव हो गया। घायल दम्पत्ति को कोतवाली लाए जाने पर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घायल महिला के सिर में कई टांके लगाए गए है। देहात कोतवाली के टेड़वा बसंतापुर गांव निवासनी आरती जो अपने पति नीरज के साथ लखनऊ में रह रही है। शनिवार को खेत की बुआई कराने आई थी। खेत बोने के विवाद में जेठ कुवांरे व उसकी पत्नी माया ने देवर व देवरानी मारा पीटा। इस दौरान माया ने सुनीता के सिर के एक हिस्से को दांत से चबा डाला। घायल दम्पत्ति को मेडिकल कालेज लाया गया , कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। महिला के सिर में चिकित्सक को कई टांके लगान...