गंगापार, जुलाई 4 -- यमुनापार के करछना थाना अंतर्गत भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के बस्तर ग्राम सभा में एक महिला की दबंगई का वीडियो सामने आया है। बस्तर के मौजा हौजकटोरवा निवासी गेंदा प्रसाद पुत्र बेचू लाल की ग्राम सभा में पुश्तैनी जमीन है। जिस पर वह न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन के द्वारा जमीन का सीमांकन करा कर खेत में काम कर रहे थे। उसी दरमियान विपक्षी महिला अन्य लोगों के साथ खेत में जाकर गाली गलौज करने लगी। वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो महिला उन लोगों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगी। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से मारपीट की घटना को कैद कर लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। महिला के व्यवहार से परेशान गेंदा प्रसाद ने स्थानीय पुलिस चौकी व थाना पर पहुंचकर शिकायत किया है। इ...