छपरा, नवम्बर 21 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर एक महिला की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल मालती देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें छह को नामजद किया गया है। आरोप है कि आरोपितों ने पैसे भी छीन लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मातृत्व सुरक्षित शिविर में 31 गर्भवती महिलाओं की जांच तरैया, एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत शिविर लगाया गया, जिसमें 31 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। उनके बीपी, वजन व हीमोग्लोबिन की जांच की गई और आयरन की दवा दी गई। वहीं अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध न होने पर परिजनों ने आक्रोश जताया। महिलाओं का कहना था कि उन्हें निजी क्लीनिक में भारी रकम देकर अल्ट्रासाउंड...