कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- सिराथू, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की कमला देवी पत्नी स्व. रोशन लाल ने बताया कि सोमवार की रात जमीनी रंजिश के चलते पड़ोसी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने आरोपी कल्लू, राजू, पूरन व पप्पू के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...