कौशाम्बी, अगस्त 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के औधन गांव की अफरोज खातून ने बताया कि उसका पति मनाजिर हुसैन परदेस में रहकर नौकरी करता है। महिला बच्चों के साथ घर पर रहती है। उसका दूसरे गांव के एक परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार दोपहर वह घर के अंदर बच्चों के लिये खाना बनाने जा रही थी। इसी दौरान दबंग अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और उसी विवाद को लेकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उन लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने पुलिस चौकी जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिसिया कार्रवाई न होने से निराश होकर उसने बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

ह...