सुल्तानपुर, जून 12 -- भूमि विवाद में महिला को पीटकर किया घायल कूरेभार। भूमि विवाद में एक महिला को उसके पड़ोसी ने अपने स्वजनों के साथ मिल कर लाठी डंडो से पीटकर मरणासन्न कर दिया।पीड़ित महिला ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है। कूरेभार थाना क्षेत्र के निदुरा गांव निवासिनी तारा देवी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी राजकुमार मेरे घर के सेहन दरवाजे पर कूड़ा करकट फेंकते थे। जिसकी शिकायत, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर से की। आदेश पर हल्का लेखपाल देवमणी उपाध्याय मौके की पैमाइश करने आये थे। तभी विपक्षी राजकुमार की पत्नी अमरावती, शिवानी व एक अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया बीच बचाव करने आई पुत्री नीलू की भी पिटाई कर दी। कूरेभार एसओ रवींद्र सिंह ने बताया की तहरीर मिली हैं दोनो पक्षो को पाबंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...