गढ़वा, मई 6 -- गढ़वा। गढ़वा थाना अंतर्गत गांगी गांव में भूमि विवाद को लेकर हिस्सेदारों ने सावित्री देवी पति नवल किशोर धर दूबे और उसकी पुत्री अंशु कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। उनमें सावित्री देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायल सावित्री ने बताया कि कई वर्ष पहले पति व उनके भाइयों के बीच जमीन व मकान का बंटवारा हो गया है। इन दिनों उसके देवर अखिलेश धर दूबे व दीनदयाल धर दूबे उसके हिस्से में मिले मकान पर ही दावा कर रहे हैं। घायल महिला ने बताया कि उसका पति और बेटा किसी काम से घर से बाहर गए थे। तब अखिलेश धर दूबे, उसकी पत्नी संध्या देवी व दीनदयाल धर दूबे ने अचानक घर में घुस कर कुल्हाड़ी से मार कर उसे घायल कर दिया। बीच बचाव के दौरान उसकी पुत्री अंशु कुमारी के साथ भी मारपीट किया गया। मामले में थाना में लिखित शिकायत की गई...