गंगापार, नवम्बर 22 -- करछना थाना क्षेत्र के खांई, तेजई का पूरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला और उसके परिवार पर गंभीर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 12 नवंबर 2025 को मेड़बंदी के दौरान हुई। उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद अपनी जमीन पर मेड़ बांध रही उर्मिला देवी, उनके पति लाल बहादुर, जेठ राजित राम, देवरानी रीता देवी और भतीजे मनीष पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और बंदूक के बट से हमला कर दिया। उर्मिला देवी के अनुसार, हमलावर हथियार लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने करछना थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जबकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...