गौरीगंज, जून 16 -- जामो। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें पांच महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। बलभद्रपुर गांव में एक ही परिवार के देशराज वर्मा और रामकुमार के बीच घर के करीब खाली पड़ी जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद है। जानकारी के अनुसार देशराज के परिवार की श्रीमती सोमवार की सुबह घर के सामने मिट्टी डाल रही थी। इसी को लेकर रामकुमार के पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे, कुल्हाड़ी लेकर देशराज के घर में धावा बोल दिया। मारपीट के दौरान नीतू पत्नी देशराज, महिमा व मोहिनी पुत्री लालबहादुर, तीरथपति पत्नी लाल बहादुर, सतीश वर्मा पुत्र बब्बन...