संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के इमलीडीहा गांव में लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में ग्राम पंचायत इमलीडीहा के प्रधान प्रतिनिधि बैजनाथ की तहरीर पर भाजपा मंडल महामंत्री कौशल त्रिपाठी समेत 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बैजनाथ ने पुलिस को बताया कि उनके घर से करीब पचास मीटर दूरी पर बंजर भूमि है, जहां उन्होंने टीनशेड बनवाया है। शुक्रवार को वे वहीं पर मौजूद थे और जानवरों को चारा खिला रहे थे। तभी कौशल त्रिपाठी, जीवधर, श्रीमद् भागवत, प्रभुनाथ, रामरेखा सहित अन्य लोग लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि सभी लोग गोलबंद होकर पेड़ को नुकसान पहुंचाने लगे। विरोध करने पर प्रधान पति को पीटा गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर...