संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के उत्तर पट्टी में भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के दूसरे दिन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, उनके पुत्रों व भतीजों समेत नौ लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित राजेंद्र बहादुर सिंह हंस ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 31 अगस्त की सुबह करीब 7:30 बजे अजीत कुमार सिंह, उनके पुत्र अतुल सिंह, संतोष सिंह, भतीजे अविनाश सिंह उर्फ राजन सिंह (निवासी सोनौरा) तथा दुर्गा सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह और आलोक कुमार सिंह (निवासी उत्तर पट्टी) सैकड़ों अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पर पहुंचे। आरोप है कि हमलावर लाठी-डंडा और फरसा लेकर आए और उनके भाइयों शंभू सिंह व शै...