विकासनगर, जून 21 -- कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के बरोटीवाला में एक व्यक्ति ने भूमि विवाद के चलते एक बुजुर्ग पर पाठल से जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग को बचाने के लिए जब उसकी बहू और पुत्र आए तो आरोपी ने उन पर भी सरिया से वार कर दिए। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे खींचकर लज्जा भंग की और दुष्कर्म उद्देश्य से उसे खींचकर ले जाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली विनोद गुसाईं ने बताया कि मनजीत पत्नी चंचल उर्फ राहुल चौहान निवासी ग्राम बरोटीवाला ने तहरीर दी है। बताया कि शाम को उनका ससुर ओमप्रकाश अपने घर के पास खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान विजय सिंह निवासी बरोटीवाला भूमि को लेकर उनके ससुर के साथ बहस करने लगा और थोड़ी देर बाद गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद वह घर से पाठल लाया और उसके ससुर पर जानले...