हाजीपुर, दिसम्बर 21 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के कंसारा गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह हरवे-हथियार से लैस दबंगों ने दूध लेने निकले एक बुज़ुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने गभीर हालत बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। शनिवार की दोपहर बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक लोटन चौधरी उक्त गांव निवासी स्व. रामचंद्र चौधरी के 67 वर्ष पुत्र थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब एक बजे लोटन चौधरी घर से दूध लाने निकले थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए ज़मीन अपने नाम लिखने का दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हंसुआ, तलवार और लाठी से हमला कर दिया। बता...