गोंडा, मई 31 -- वजीरगंज। जमीन बैनामा कराने की पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने दुर्जनपुर घाट की बीडीसी के पति सतवंत सिंह की पिटाई करने के बाद उनके घर में घुसकर पत्नी व बेटी को भी पीटा। बैनामे की जमीन को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पवन सिंह अंकित सिंह सत्यम सिंह और शिवम सिंह ने बीती रात दुर्जनपुर घाट बाजार से लौटते समय सतवंत सिंह को लाठी डंडा और बांके से मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के लिए जाने के बाद उक्त लोगों ने पर उनकी पुत्री शिवानी सिंह तथा पत्नी कंचन सिंह को भी मारा पीटा।प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...