सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- बैरगनिया। थाना क्षेत्र के जमुआ वार्ड आठ में भूमि विवाद को लेकर बिजली मिस्त्री राकेश कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोलीबारी में गोली बिजली मिस्त्री की कनपटी को छूकर निकल गयी है। जख्मी हालत में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देवकी साह के पुत्र राकेश कुमार रविवार की रात करीब 9.30 बजे मंदिर में आयोजित कीर्तन से घर लौट रहे थे। तभी उन्हें गोली मारी गयी। जख्मी ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि घटना की सूचना पर वें स्वयं एसआई बंटी कुमार, एएसआई बलराम प्रसाद व सशस्त्र बल के साथ जमुआ गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद जख्मी को ऑटो से बैरगनिया अस्पताल लाने के दौरान अस्पताल तक पहुंचे तो चिकित्सक ...