दरभंगा, अप्रैल 10 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। मब्बी थाना क्षेत्र के गेहूमी कोठिया गांव में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। जख्मी की पहचान स्व. उमाशंकर मंडल के पुत्र राम बाबू मंडल के रूप में की गई है। जख्मी युवक ने अपने बहनोई, बहन और उनके बच्चों पर उस पर लोहे के रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि उसके बहनोई, बहन और भांजा उसके साथ ही रहते हैं। पिता की मौत के बाद वे अपना हिस्सा देने के लिए बराबर दबाव बना रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्यों की सहमति बिना बंटवारा करना संभव नहीं है। उसने बताया कि मंगलवार की देर शाम वे लोग मकान में से हिस्सा देने का दबाव बना रहे थे। इसी दौरान नोक झोंक होने पर बहन और भांजा- भां...