हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे जमीन विवाद को लेकर गोली बारी की घटना हुई। जिसमें जीजा और साले को गोली है। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर बखरा गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह जो पटना इनकम टैक्स में कार्यरत है,तो दूसरा समस्तीपुर जिला निवासी राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। जो धीरज कुमार सिंह का साला बताया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कि...