गोरखपुर, मई 21 -- हरनही। बांसगांव थाने की हरनही चौकी क्षेत्र के उनौला गांव में भूमि विवाद में अपने पड़ोसी को बंदूक लहरा कर धमकाने वाले होमगार्ड के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, उनौला खास गांव में आलोक सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गांव में उनका पुश्तैनी मकान था, जो कि गिर कर ध्वस्त हो चुका है। खाली जमीन की देखभाल के लिए वह और परिवार के लोग मौके पर आते जाते रहते हैं। जमीन पर लगे सहजन का पेड़ उखाड़ कर फेंकने की सूचना मिलने पर 12 मई को शाम 5 बजे जब भतीजे अभय सिंह के साथ गए थे तो पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड बलवंत सिंह अपनी पत्नी और बहन के साथ पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि जमीन में उनका आधा हिस्सा है। इस दौरान घर से बंदूक निकाल कर लाए और धमकी देते हुए बंदूक दिखा कर जान...