समस्तीपुर, जनवरी 20 -- चकमेहसी। थाना क्षेत्र के मालीनगर बड़गामा में बीते दिनों जमीनी विवाद में मारपीट व फायरिंग मामले में आरोपी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान मालीनगर बरगामा निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी नुनु देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला को थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से सात आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...