बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के धबौली गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। इसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। आनन- फानन में घर वालों ने जख्मियों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जख्मी का इमरजेंसी वार्ड में उपचार कराया गया। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। जख्मियों में धबौली गांव के वार्ड संख्या 11 नवटोलिया निवासी मो.अब्बास का 25 वर्षीय पुत्र मो. दाऊद एवं 26 वर्षीय पुत्र मो. इमरान जबकि दूसरे पक्ष के घायलों में मो. इसराफिल का पुत्र मिशाउल एवं मो.रियाउल का नाम शामिल हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मो. इजरिस का पुत्र मो. यूसुफ के साथ जमीनी वाद विवाद हो रहा था। तभी उसके इशारे पर उसका भाई अपने अन्य सहयोगियों के साथ ...