मुजफ्फरपुर, जून 9 -- कुंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। महादलित टोले में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड की 369 योजनाएं जमीन विवाद में फंस गई हैं। महादलित विकास निगम ने इन सामुदायिक भवनों के लिए वैकल्पिक जमीन की तलाश के आदेश जारी किए हैं। निगम ने जिलों को जारी रिपोर्ट में बताया है कि सूबे में कुल 70 योजनाओं के लिए चिन्हित जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसे खाली कराना आवश्यक है। सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निर्माण के लिए अतिक्रमित 70 योजनाओं की जमीन को मुक्त कराने के भी आदेश जिलों को दिए गए हैं। पिछले सप्ताह निदेशक ने बिहार महादलित विकास निगम की ओर से बनवाए जा रहे सामुदायिक भवन सह वर्क शेड निर्माण की समीक्षा की थी। इसकी रिपोर्ट सभी जिलों को जारी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2016 से 2025 के बीच राज्य के महादलित टोलों में कुल 2345 साम...