भागलपुर, अगस्त 20 -- बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थाना अंतर्गत नंन्हकार गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना में एक युवक श्रवण चौधरी के दोनों पैर में गोली लगी। घायल को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार नंन्हकार के रघुनंदन चौधरी व रामप्रकाश चौधरी के बीच जमीन विवाद है। मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...