मिर्जापुर, अप्रैल 13 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रोडवेज स्टेशन के पास शनिवार को भूमि विवाद में पुलिस के सामने ही जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में सभासद व उनके भाई समेत अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल ने बताया कि अहरौरा के रोडवेज बस स्टेशन के पास भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में सभासद संजय जायसवाल उर्फ संजू, उनके भाई रोशन जायसवाल घायल हो गए हैं। पुलिस घायल के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...