बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- भूमि-विवाद में पीएमसीएच की नर्स की गोली मारकर हत्या नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव की घटना गोतिया के लोगों से साढ़े चार बीघा जमीन के लिए चल रहा था विवाद बेटे ने चचेरे भाइयों समेत 4 के खिलाफ करायी एफआईआर फोटो : नूरसराय01 : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शनिवार को घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। नूरसराय (नालंदा), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोइया गांव में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में बदमाशों ने पीएमसीएच की नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका स्व. सुनील प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी थीं। वह पीएमसीएच में जीएनएम के पद पर कार्यरत थीं। परिजनों की मानें तो गोतिया के लोगों से साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में हत्या की गयी है। पुत्र सोनू कुमार ने चचेरे भाई नीलेश कुमार समेत चार लोगों...