गौरीगंज, जुलाई 17 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादरा में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है। गांव निवासी रामअचल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के चार लोगों ने मिलकर गांव उनके पुत्र धर्मजीत जोरिया को गालियां दीं। रामअचल द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र को पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पिटाई से रामअचल व उनका पुत्र घायल हो गए। एसएचओ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर देवानंद, सदानंद, दयानंद व विक्रम विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...