हाजीपुर, मई 31 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र सराय थाना क्षेत्र के मरीचा राम गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दुसरे पक्ष के पिता और पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में घायल रजा अहमद खां पिता राजीक खान ने सराय थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। आवेदन में कहा गया है कि मैं अपने आम के बगीचा में जा रहा था। इसी दौरान बगीचे के समीप पहले से हथियार के साथ घात लगाकर बैठे गांव के ही अयाज खान, नवाज खान एवं सहनवाज खान तीनों पिता फैयाज खान आदि हम पर जानलेवा हमला कर दिया। एवं पिस्टल के बट से मारकर सिर फोड़ दिया एवं घायल होकर जमीन पर गिर गए उसके बाद अयाज खान ने मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये मेरे पिता जी के साथ भी मारपीट किया। और जान मारने के नियत से गर्दन मे गमछा का फंदा लगा...