अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुला निवासी एक व्यक्ति की पुरानी जमीनी रंजिश में पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। गोकुला निवासी विक्रम पुत्र लालता प्रसाद का कहना है कि वह बीते बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे मखदूमनगर नहर पुलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद था कि तभी गांव के ही सभाजीत पुत्र राम सेवक, जंगबहादुर पुत्र अम्बिका प्रसाद व सुखराम पुत्र राम सूरत निवासी हकीमपुर व दो अन्य लोगों ने उसकी इसलिए पिटाई कर दी कि सभाजीत की जमीन उसके पिता लालता प्रसाद के पास गिरवी रखी थी, जिसे सभाजीत ने बीते दिनों जंग बहादुर की बहन गुड़िया को बैनामा कर दिया था। आरोपी गिरवी रखी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह न...