गंगापार, सितम्बर 17 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के ग्राम निरौधा में जमीन को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। भमोखर निवासी अवनीश कुमार शुक्ल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उन्होंने उक्त भूमि का बैनामा कराया है और जब वह उस पर खेती करने पहुंचे तो कुल्हड़िया निवासी प्यारे लाल, पप्पू, राहुल, श्यामकली तथा एक अन्य व्यक्ति ने खेत में पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने खेत के एक हिस्से पर बिना अनुमति जबरन धान की रोपाई कर दी। इससे तनाव की स्थिति बन गई और उनके अधिकारों का हनन हुआ। अवनीश ने अपने दावे के समर्थन में खतौनी और लेखपाल की रिपोर्ट भी संलग्न करते हुए दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन...