प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के पारिवारिक विवाद की शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। पत्थर लगने से दो एसआई घायल हो गए। उनका मेडिकल कराने के बाद चार लोगों पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। कोहंडौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता खाम गांव निवासी छोटेलाल चौबे ने रविवार सुबह थाने में शिकायत की कि कोर्ट से डिग्री होने के बाद भी परिवार के ही श्यामलाल चौबे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। दोपहर बाद एसओ धनंजय राय, एसआई राजकुमार मिश्र, सुजीत यादव और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बातचीत के दौरान ही आरोपी पक्ष के लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। वे बात सुनने के बजाए पुलिस पर पथराव करने लगे। इससे अफरातफरी मच गई। पत्थर लगने से एसआई राजकुमार ...