गंगापार, जून 30 -- भूमि विवाद में भांजा और मामा ने मिलकर एक युवक को पीट दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने उसकी पत्नी पहुंची तो उसे भी गाली देकर मार दिया। बहरिया थाना के सारिपट्टी निवासी मिथलेश कुमार यादव ने आरोपित करते हुए सोमवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसी के परिवार का एक युवक रविवार को शाम उनसे जमीन को लेकर कहासुनी करने लगा फिर उसका भांजा आ गया। उसे लाठी डंडा से पीटने लगा शोर सुनकर उसकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो उसे भी गाली देकर पीट दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...