सीतापुर, अगस्त 2 -- पिसावां, संवाददाता। ढखिया कला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक युवक और दो महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दोनों महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज चल रहा है। घायल महिलाओं रोशनी पत्नी विजय पाल और नीलम पत्नी कल्लू ने पिसावां थाने पहुंचॅकर प्रदीप, आरती समेत अन्य महिलाओं पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ितों के अनुसार, जब वे घर में काम कर रही थीं, उस समय घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था। तभी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें घसीटकर लाठी-डंडों और घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। सामुदायिक स्वाथ्य केंद पर इलाज के बाद दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। पिसावां थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित महिलाओं की...