मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- साहेबगज (हिसं)। साहेबगुज थाना क्षेत्र के विशुनपुर पट्टी गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक अधेड़ महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। घायल उमेश सहनी (45), साहेब कुमार (16), राजा कुमार (23), कौशल्या देवी (52) और दिनेश सहनी (55) को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद कौशल्या देवी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। अभी किसी ओर से पुलिस में आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...