बिजनौर, जून 4 -- भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी सगी भतीजी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुत्री को बचाने के प्रयास में उसका पिता भी गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। गांव उमरपुर आशा निवासी अनिरुद्ध व प्रद्धमन पुत्रगण बनबारी में विगत लगभग 7-8वर्षो से जमीनी विवाद चल रहा है।बताया जाता है कि लगभग 7 वर्ष पहले भी दोनों भाइयों में जमकर फौजदारी हुई थी।जिसमे अनिरुद्ध के परिजनों पर 307 जैसी गम्भीर धाराएं लगी थी और उसके परिजनों को जेल जाना पड़ा था।उसी प्रकरण की मंगलवार को बिजनौर न्यायालय में तारीख थी।सूत्रों का कहना है कि तारीख से दोनों पक्ष अपने घर आ गए।देर रात दोनों पक्षो में आपस मे हुई टीका टिप्पणी हुई। आरोप है कि इसी दौरान प्रद्धमन के किसी धारदार हथियार से अ...