अररिया, अप्रैल 14 -- नरपतगंज, ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या आठ में रविवार दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। घायल दंपती में रामघाट वार्ड संख्या आठ का रहने वाला है जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस दौरान दंपती घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने भूमि विवाद को लेकर अपने भाई पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई क...