बाराबंकी, मई 21 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव में सोमवार की शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। यहां के निवासी अवधेश तिवारी अपनी बाग में खंभे गाड़ रहे थे। गांव के ही शैलेन्द्र श्रीवास्तव व उनके भाई उमेश आदि ने मौके पर आकर खंभे गाड़ने का विरोध करते हुए हमला कर दिया। घटना में अवधेश तिवारी, अरुण तिवारी व हरिओम घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...