गोपालगंज, जून 2 -- श्रीपुर थाना क्षेत्र के मंगहां टोला मंगलहीं गांव की घटना अभी तक किसी भी पक्ष ने नहीं दिया लिखित आवेदन फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के मंगहां टोला मंगलहीं गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मारपीट की इस घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को उनके परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घायलों की पहचान गांव के निवासी सुदामा सिंह, उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह और दूसरे पक्ष के अजय सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने ब...